हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में छोटा सा कस्बा है- जोगिंदर नगर। एक तरफ हिमालय की धौलाधार पर्वतमाला की आखिरी बर्फीली पहाड़ी है और दूसरी तरफ सिकंदर धार। बीच में एक छोटी जलधारा के पास बसा है मेरा गांव भालारिढ़ा। जन्म जोगिंदर नगर में हुआ, यहीं से शुरुआती पढ़ाई और फिर हमीरपुर होते हुए दिल्ली आ गया। दिल्ली में मास कम्यूनिकेशन में ग्रैजुएशन और फिर पोस्ट ग्रैजुएशन करने के बाद नौकरी करने लगा। 4 साल तक अलग-अलग न्यूज चैनलों मे काम किया। बचपन से म्यूजिक का शौक था तो इस बीच कुछ एक्सपेरिमेंट करते हुए गाने भी बना डाले। न्यूज चैनलों से जी भरा तो न्यू मीडिया या इंटरनेट का रुख किया। 2012 से एक ऑनलाइन न्यूज पोर्टल में काम कर रहा हूं। गैजट्स और टेक्नॉलजी में रुचि है तो फिलहाल वही कवर कर रहा हूं। एक वक्त था जब मैं ब्लॉग लिखा करता था। अब खबरें लिखने लगा हूं तो विचारों को चंद लाइनों में समेटने लगा हूं। कोशिश यही है कि जो महसूस करता हूं, उसे यहां ब्लॉग पर पोस्ट कर दूं।